स्मरणीय तथ्य (Memorable Facts ) for biology

            स्मरणीय तथ्य (Memorable Facts )


Q. सूक्ष्मजीव (Micro-organism) — ऐसे जीव जो हमारी नग्न आँखों से दिखाई नहीं देते हैं,


Q. परन्तु इन्हें सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है, सूक्ष्मजीव कहलाते हैं। सूक्ष्मजीवों के पाँच प्रमुख वर्ग हैं : (i) जीवाणु, (ii) कवक, (iii) शैवाल, (iv) प्रोटोजाओ, (v) विषाणु ।


Q. परपोषी—वे जीव जो अपना भोजन स्वयं निर्माण नहीं करते हैं और भोजन पूर्ति हेतु अन्य स्रोतों पर निर्भर करते हैं, परपोषी कहे जाते हैं।


Q. सहजीवी (Symbionts)—दो जीवों का ऐसा आपसी संबंध जिसमें दोनों जीव एक-दूसरे से लाभान्वित होते हैं, सहजीविता कहे जाते हैं। और दोनों जीव सहजीवी कहे जाते हैं । 


Q. वायुजीवी जीवाणु (Aerobic Bacteria)ऑक्सीजन की उपस्थिति में वृद्धि तथा गुणन करने वाले जीवाणु को वायुजीवी जीवाणु कहते हैं।


Q. अवायुजीवी जीवाणु (Anaerobic Bacte ria)- ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में वृद्धि तथा गुणन करने वाले जीवाणु को अवायुजीवी जीवाणु कहते हैं।


Q. विषाणु सजीव और निर्जीव की सीमा रेखा पर स्थित है।


Q. रोजगनक सूक्ष्म जीव (Pathogenic Micro- organism )—वे सूक्ष्म जीव जो रोग उत्पन्न करते हैं, रोगजनक सूक्ष्म जीव कहे जाते हैं।

Q. रोगवाहक (Vector)—वे कीट या जंतु जो रोगजनक सूक्ष्मजीवों के वाहक का कार्य करते हैं, रोगवाहक कहे जाते हैं। विशेष सूक्ष्मजीव के वाहक को भेक्टर कहते हैं।


Q.  प्रतिजैविक (Antibiotic) —प्रतिजैविक सूक्ष्म- जीवों द्वारा संश्लेषित ऐसे पदार्थ हैं जो अन्य सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोक देते हैं अथवा नष्ट कर देते हैं। 

प्रतिरक्षा (Immunity)—शरीर द्वारा संक्रमणसे लडने के लिए रोगरोधी शक्ति उत्पन्नकरना प्रतिरक्षा कहा जाता है।


Q. प्रतिरक्षीकरण (Immunization) रोग के विरुद्ध टीकाकरण को प्रतिरक्षीकरण कहा जाता है। अनेक रोगों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने के लिए विभिन्न टीके उपलब्ध हैं ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री हनुमान चालीसा |hanuman chalisa lyrics in hindi with pdf

2023 Asia cup India Vs Pakistan Rohit Sharma KL Rahul Practice Shaheen Afridi